महाकवि सूर्यमल मिश्रण जयंती के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहान गेट बूंदी में सूर्य मल्ल मिश्रण कृतित्व एवम व्यक्तित्व पर आयोजित व्याख्यान माला में भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर बूंदी चैप्टर बूंदी के संयोजक राजकुमार दाधीच ने महाकवि सूर्यमल मिश्रण के विषय संबंधी विभिन्न ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ी घटनाओं का उधारण देखते हुए आजादी के अमृत काल मैं 1857 की क्रांति के अग्रदूत रहे महाकवि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । सहसंयोजक राजेंद्र भारद्वाज,सर्वेश तिवारी,अशोक कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए । सर्वेश तिवारी ने वीर रसावतार महाकवि के ग्रंथो पर प्रकाश डाला । विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगवत प्रसाद, बबिता मालव उपाचार्य, कार्यक्रम प्रभारी कपिल विजयवर्गीय, मुक्ति दत्त शर्मा, अर्जुन सिंह, रामरतन खरेडिया सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों ने इंटेक चैप्टर बूंदी के सदस्यों का स्वागत किया ।
राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में महाकवि सूर्यमल मिश्रण जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
राजस्थान: सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत, कई घायल
December 4, 2024
12:08 pm
संभल हिंसा: कांग्रेस ने मांगा समर्थन, संसद से लेकर सड़कों तक उठा मामला
December 4, 2024
12:01 pm
वाराणसी के यूपी कॉलेज पर वक्फ बोर्ड के दावे से तनाव, छात्रों का विरोध प्रदर्शन
December 4, 2024
11:52 am