युवाओं को छलने वाली सरकार को सबक सिखाने का संकल्प ले युवा – गुंजल

-कोटा उत्तर के युवा संकल्प महा अधिवेशन में युवाओं ने भरी हुंकार

कोटा: आजादी की लड़ाई से आज तक जब-जब भी देश में परिवर्तन का बिगुल बजा है तो उसका नेतृत्व युवाओं ने ही किया है इसी प्रकार से राजस्थान की युवा विरोधी सरकार के परिवर्तन के महायज्ञ में भी युवा आगे आकर नेतृत्व करें यह उदगार कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आज एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित युवा संकल्प अधिवेशन में बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहे। गुंजल ने कहा कि राजस्थान में सबसे अधिक आबादी युवाओं की होने के बाद भी सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है। इस सरकार में 17 बार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाकर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उन्होंने कहा कि पेपर करवाने वाली एजेंसियां ही पेपर लीक में शामिल थी। सरकार पेपर लीक पर कानून बनाने का ढिढोरा पिटती रही और पेपर लीक गिरोह अपना काम करता रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों अभिभावक अपने खून पसीने की कमाई से अपने बच्चों को अच्छे से अच्छी कोचिंग करवाने में लाखों रुपए खर्च करते हैं कि उनका बच्चा अच्छी नौकरी पाएगा।

नौजवान भी इस उम्मीद के साथ पेपर देने जाता है कि इस बार उसका चयन सरकारी नौकरी के लिए हो जाएगा परंतु पेपर के चंद घंटों पहले या पेपर के दौरान खबर आती है कि पेपर लीक हो गया है तब उस नौजवान के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। सरकार एक के बाद एक पेपर लीक पर सिर्फ कठोर कार्रवाई का झूठा आश्वासन युवाओं को देती रही। गुंजल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने मोदी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा युवाओं के लिए पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री रोजगार योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना और पीएम वाणी योजना जैसी कई योजनाएं प्रारंभ की साथ ही विश्व की सबसे बड़ी स्टार्टअप इंडिया व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी बड़ा काम किया है। जिसमें युवा अपना स्वय का व्यवसाय प्रारंभ कर सके । गुंजल ने कहा कि पूर्व में भी कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए अपने घोषणा पत्र में युवाओं से कई वादे किए व युवाओं को रोजगार के झूठे सपने दिखाए की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार देंगे व शिक्षित बेरोजगारों को साढ़े तीन हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे परंतु युवाओं को न तो रोजगार मिला न हीं बेरोजगारी भत्ता।

उन्होंने कहा कि फिर चुनाव आ गए हैं कांग्रेस आपसे फिर लोक लुभावने वादे करेगी परंतु आपको उनके बहकावे में नहीं आना है जब कांग्रेसी आपसे वोट मांगने आए तो आप उनसे रोजगार, बेरोजगारी भत्ता व पेपर लीक पर सवाल जरूर पूछना । उन्होंने सरकार एवं स्थानीय मंत्री पर भी गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । गुंजल ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व अराजकता का माहौल है इससे युवा भी प्रभावित हुआ है उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार में राजस्थान देश में नंबर एक पर आ गया है हमारी माताएं बहने असुरक्षित महसूस कर रही हैं। गुंजल ने युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि आपको अब जागना होगा व राजस्थान में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ ही नेतृत्व अपने हाथ में लेना होगा व हाडोती सहित पूरे प्रदेश में कमल खिलाना होगा।

युवा नेता बृजेश शर्मा नीटू ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा में करोड़ों रुपए से हुए अनियोजित विकास के बदले यदि कोई उद्योग लगा होता तो युवाओं के हाथों को रोजगार मिलता उन्होंने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को विश्वास दिलाते हुए युवाओं को संकल्प दिलाया कि आज से ही युवा प्रदेश की युवा विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर संकल्पित है और यह 25 नवंबर तक चुप नहीं बैठेगा व इस युवा विरोधी सरकार को राजस्थान से उखाड़ कर ही दम लगा।

इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनयराज सिंह, छात्र संघ महासचिव सौरभ शर्मा, छात्र नेता निखिल सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष तरुण केवट, स्वदेश सिंह, पुलकित मेघवाल, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अविनाश मालव, राहुल सिंह, छात्रा प्रतिनिधि सलोनी सेन, कृष्णा मीणा, ललित कुशवाहा, छात्र नेता विशाल, दलजीत गुर्जर, पुलकित मेघवाल, निखिल गौतम छात्र नेता विशाल,दीपांशु पारेता, सहित बड़ी संख्या में छात्र व युवा उपस्थित रहें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत