Search
Close this search box.

प्रहलाद गुंजल ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किया नामांकन दाखिल

कोटा : वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने 11:30 बजे हजारों की संख्या में स्टेडियम से रवाना होकर कोटा उत्तर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुंजल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल तक युवाओं, बेरोजगारो, किसानों व प्रदेशवासियों के साथ वादा खिलाफी तो की ही है साथ ही प्रदेश को महिला अत्याचार, बलात्कार में एक नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कानून व्यवस्था तारतार हो गई है जहां आम आदमी अपने घरों में सुरक्षित नहीं है वही व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षित नहीं है। गुंजल ने कहा कि सरकार ने 2018 में युवाओं को रोजगार देने का, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का, किसानों को ऋण माफी का, प्रदेश में बिजली की दरे नहीं बढ़ने का व प्रदेश में सुशासन देने का वादा किया था। परंतु पूरे 5 साल सरकार आपसी झगड़े में ही उलझी रही रोजगार के लिए युवा आज भी दर-दर भटक रहा है, बेरोजगार युवा साढ़े तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ते के लिए रोज अपने मोबाइल में मैसेज चेक कर रहा है, 19000 से अधिक किसानो की जमीने कर्ज नहीं चुकाने के कारण नीलाम हो गई है। जिसके कारण कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं । बेरोजगार युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता देना तो दूर माता-पिता के लाखों रुपए खर्च कर अपनी मेहनत से परीक्षा पास कर रोजगार पाने की तलाश में घूम रहे युवाओ का भी 17 बार पेपर लीक होने से भविष्य के साथ खराब हुआ है।

गुंजल ने स्थानीय विधायक व मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने कोटा उत्तर ही नहीं पूरे प्रदेशवासियों को शर्मसार किया है कांग्रेस के ही आला कमान सोनिया गांधी ने उन्हें सबसे भ्रष्ट मंत्री कहा है साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा में गया था तो कोटा में कांग्रेस के एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता ने भी धारीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। गुंजल ने कहा कि विकास के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है मूलभूत सुविधाओं से आज भी शहरवासी महरूम है। आगामी 25 नवंबर को कोटा उत्तर की जनता इस भ्रष्ट मंत्री से पूरा हिसाब चुकता कर लेगी आज मेरे एक छोटे से आग्रह पर जिस तरह का सैलाब कार्यकर्ताओं का उमड़ा है उनका जो जोश है वह निश्चित ही कोटा उत्तर व हाडोती ही नहीं पूरे राजस्थान में कमल खिलाएगा।

ढोल नगाड़ों के साथ टोलिया बनाकर पहुंचे कार्यकर्ता

नामांकन के लिए अपने-अपने साधनों से ही पूरे उत्तर क्षेत्र से सैकड़ो के समूह में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद , फूल कमल का जिंदाबाद सरीके नारे लगाते हुए 11:00 बजे से ही स्टेडियम पहुंचना चालू हो गए देखते ही देखते 1 घंटे के दौरान हजारों की संख्या में सैकड़ो टोलियो के साथ कार्यकर्ता स्टेडियम पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रहलाद गुंजल को फूल मालाओं से लाभ दिया व स्टेडियम से ही पैदल-पैदल रैली के रूप में पूरे जोश से नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। इस दौरान महंत 1008 श्री श्री सनातन पुरी जी महाराज, पूर्व विधायक विद्या शंकर नंदवाना, पूर्व शहर अध्यक्ष मनमोहन जोशी, पूर्व देहात अध्यक्ष मुकुट नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, ब्रजेश शर्मा नीटू, प्रताप भान सिंह, रविन्द्र सिंह सोलंकी, कोटा उत्तर भाजपा पार्षद, पूर्व पार्षद,पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

दो सेट में प्रस्तुत किया नामांकन

गुंजल ने दो सेट में नामांकन प्रस्तुत किया जिसमे पहले में वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमान शर्मा व दूसरे में भाजपा कार्यकर्ता राकेश डंगोरिया उनके प्रस्तावक रहे।

नामांकन से पहले लिये गणेश जी के दर्शन

नामांकन से पहले गुंजल ने सर्किट हाऊस पहुंच कर दंडवत कर गणेश जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत