Search
Close this search box.

राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रदेश महासमिति अधिवेशन अलवर में संपन्न

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर

शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेशाध्यक्ष बने वीरेंद्र शर्मा

राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रदेश महासमिति अधिवेशन अलवर में कम्पनी बाग के सामने स्थित “मंगल परिणय मैरिज होम में संपन्न । जिलाध्यक्ष होतीलाल जैमन ने बताया कि इस प्रांतीय महाधिवेशन में अशोक पाराशर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी तथा श्याम सिंह जघीना प्रदेश संरक्षक के नेतृत्व में भरतपुर से 50 पदाधिकारी शामिल हुए। इस अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन अशोक पाराशर प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी ,श्याम सिंह जघीना तथा प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के द्वारा निर्विरोध कार्यकारिणी तैयार की गई जिसमें वीरेंद्र शर्मा प्रदेशाध्यक्ष तथा रामदयाल मीना प्रदेश महामंत्री नियुक्त हुए। महाधिवेशन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली , वेतन विसंगति, 4 साल से रुकी हुई डीपीसी प्रक्रिया को पुनः शुरू करने, प्रतिबंधित जिलों से शिक्षकों का स्थानांतरण से रोक हटाने आदि विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र तैयार हुआ जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा । यदि राज्य सरकार इन मांगों पर सकारात्मक नहीं रहती तो इस प्रकरण को संघर्ष कमेटी के माध्यम से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।प्रदेश निर्वाचन में भरतपुर से बदन सिंह मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग भरतपुर, उषा देवी प्रदेश महिला मंत्री, पूनम चतुर्वेदी प्रदेश संयुक्त महिला मंत्री, गजेंद्र सिंह शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदेश कार्यकारिणी में निर्वाचित हुए। भरतपुर से पहुंचने वाले प्रमुख पदाधिकारी सुधीर कटारा ,लोकेंद्र सिंह, लोकेंद्र नाथ शर्मा, मदन मोहन शर्मा, त्रिलोक चंद उपाध्याय, बृजकिशोर शर्मा, पुरुषोत्तम पाराशर, अशोक शर्मा, दीपक प्रजापति, भरत कुमार, राजेश कुमार शर्मा, भरतेश जैमन, बलवीर शर्मा, अशोक कुमार शर्मा यादव चंद लवानिया, अंकुर जिंदल, राजेंद्र सिंह जिलेदार, केशव देव शर्मा, जगदीश कुमार कृष्ण गोपाल शर्मा, कृष्ण वीर सिंह, मदन मोहन शर्मा, बहादुर सिंह गुर्जर, मान सिंह बंजारा आदि उपस्थित थे । भरतपुर जिला को श्रेष्ठ कार्य हेतु प्रदेश से सम्मानित भी किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत