Search
Close this search box.

डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया के रोकथाम के लिए प्रभावी योजना की मांग

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

” बाढ़ के पहले पाल बांधने” की कहावत का अनुसरण कर रोगों की प्रभावी रोकथाम करे विभाग : राकेश नायक

कोटा 28 जून।भाजपा नेता राकेश नायक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मच्छर जनित रोग डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कुशल प्रबंधन से रोकथाम करने की मांग को लेकर डिप्टी सीएमएचओ डा. डीएल चौधरी से मुलाकात की। नायक ने बताया कि कोटा में प्रतिवर्ष कई लोग मच्छर जनित डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया के कारण मृत्यु को प्राप्त हो जाते है और अक्सर चिकित्सा विभाग बचाव की खानापूर्ति करके औपचारिकताएं पूरी कर लेता है परन्तु अब राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली जनहितैषी भाजपा सरकार है इसलिए अधिकारी लापरवाही छोड़कर फील्ड में खुद मॉनेटरिंग करके प्रभावी कार्ययोजना बनाकर मच्छर जनित रोगों को पैदा होने से रोके जिससे जनता का स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षित रह सके। पार्षद सोनू धाकड़ और भाजपा नेता घनश्याम ओझा ने बताया कि कोटा शहर में कई जगह खाली प्लॉट और गंदे नाले है जिनमें जमा गंदा पानी मच्छर के लार्वा को पनपा रहा है इसलिए खाली प्लॉट वालो के विरूद कार्यवाही करते हुए लार्वा नाशकारी दवा छिड़कना,साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाना,कच्ची बस्तियों में मच्छर जनित रोगों की दवाइयों का वितरण आदि करना चाहिए।भाजपा नेता आलोक गोयल ने बताया कि सीएमएचओ ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर बृज भान यादव,गौरव टांक,आलोक गोयल,मनीष शर्मा,अमरदीप शर्मा,मनु प्रताप,बिट्टू सिंह,हरीश नायक,लोकेश गुप्ता,मोनू पांचाल,सतीश गोचर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत