Search
Close this search box.

अब चलती ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ यात्रियों का कर सकेगें प्राथमिक उपचार

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

मंडल के सभी टीटीई को उपलब्ध करायी गई 13 प्रकार की दवाईयों की फस्ट एड किट

प.म.रेल,कोटा 05 जुलाई,2024

कोटा। रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को लेकर बेहद सजग है यात्री सुविधा के मद्देनजर डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में कोटा मंडल ने चलती ट्रेनों में आपातकालीन परिस्थिति में यात्रियों के प्राथमिक उपचार के लिए एक सकारात्मक पहल की है। वर्तमान में अभीतक केवल यात्रियों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था यात्री ट्रेनों के ट्रेन मेनेजर(गार्ड) एवं स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पास उपलब्ध होती थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल ने 28 जून को यात्री ट्रेनों के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) को प्राथमिक उपचार किट जारी किए। इस फस्ट एड किट में सामान्य उपचार से संबंधित सभी 13 प्रकार की दवाईयाँ ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ के पास ड्यूटी के दौरान उपलब्ध होगी। जिसे चेकिंग स्टाफ को अपने साथ में रखना अनिवार्य है। जिसे कोई भी यात्री आपातकालीन परिस्थितियों में नाममात्र शुल्क 50 रूपए देकर प्राथमिक उपचार सुविधा का चलती गाड़ी में ले सकता है। किसी यात्री को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता होने पर चलती ट्रेन के आन ड्यूटी टीटीई से सम्पर्क कर सकता है तत्पश्चात आनड्यूटी चेकिंग स्टाफ टेलीफोनिक डॉक्टर परामर्श के उपरान्त संबंधित यात्री को दवा उपलब्ध कराएगा। आवश्यक दवाएँ डॉक्टर के परामर्श पर जिस भी यात्री को मेडिकल सहायता हेतु दी जाएगी उस प्राप्तकर्ता तथा उसे दी गयी दवा का ब्यौरा यात्री का नाम, लिंग, उम्र, पीएनआर, कोच संख्या, बर्थ संख्या, यात्रा स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम एवं परामर्शदाता डॉक्टर का नाम रिकार्ड के दर्ज किया जाएगा। प्राथमिक उपचार किट में सामान्य उपचार जैसे- बुखार, उल्टी, दस्त, हल्की चोट, आई ड्राप, बेंडेज इत्यादि से संबंधित दवाईयाँ उपलब्ध होगी। मंडल के 257 टिकट चेकिंग स्टाफ को प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध करा दी गई हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत