श्रीराम दरबार एवं मां दुर्गा प्राणप्रतिष्ठा के 5 दिवसीय महोत्सव जारी

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

भगवान राजा राम का नगर भ्रमण आज

बारां 5 जुलाई। समाज सेवा में अग्रणी सार्वजनिक धर्मादा संस्था के तत्वावधान में कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित हो रहे श्रीराम दरबार एवं मां दुर्गा प्राणप्रतिष्ठा के 5 दिवसीय महोत्सव के तहत शुक्रवार को मूर्तिवास व हवन हुआ। अन्नवास के बाद प्रतिमाओं का फूल, पत्र व फलाधिवास किया गया।
अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग ने बताया कि मध्यप्रदेश के दतिया एवं गुना स्थित सर्वसिद्ध श्रीमां पितांबरा एवं ज्योतिष एवं अनुष्ठान के आचार्य पंडित जितेंद्र भार्गव, उपाचार्य पंडित भैय्यालाल शास्त्री के सानिध्य में वैदिक मंत्र, विधि विधान व संम्पूर्ण संस्कारों के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जा रहा है।
मंत्री भारत जैन ने बताया कि प्राणप्रतिष्ठा के तहत 6 जुलाई को शाम औषधिय महास्नान के बाद भगवान राजा राम का नगर भ्रमण कराया जाएगा। जिसका मार्ग स्थल धानमंडी के शिव-गणेश मंदिर से, अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, चारमूर्ति चौराहा व कोटा रोड रहेगा। पदाकारियों ने बताया कि 7 जुलाई को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद महाआरती, प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा।
आयोजकों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी धर्मप्रमी आमंत्रित किए है।
कार्यक्रम में संस्था धर्मादा अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, क वर्ग व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी, मुख्य यजमान मोहनलाल बंसल, द्वारकालाल बंसल, अशोक बंसल, प्रमोद, हेमंत, लोकेश बंसल एवं परिवार, यशवंत राठौर, बालचंद पोरवाल, मोडूलाल नागर, सुरेंद्र गालव, रामेश्वर गोयल, राजेंद्र पोरवाल, सतीश गुप्ता, विष्णू साबू, यशवंत राठौर, सतीश खंडेलवाल, ंजितेंद्र नागर, विवेक नागर, गौतम मारू, विमल बंसल, दिनेश बंसल, राजेंद्र जैन, पीयूष बंसल, पीयूष मंगल, विजय भाई पतीरा, रमेश साबू, नरेश लश्करी, आयुष मित्तल, सोनू ठाकुरिया, संजय मेहता, रमाकांत शर्मा, मुरली दलाल, हेमराज गोयल, हेमराज भंवरगढ़ सहित बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत