ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर
नयी दिशा मंच के सदस्यों ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात
5 जुलाई 2024 । जिला कलेक्टर भरतपुर से नयी दिशा मंच के सदस्यों ने मुलाकात कर बताया यह गैर राजनीतिक मंच जो भरतपुर को स्वच्छ सुन्दर हरा भरा व पाॅलिथिन मुक्त करने के लिए कार्यरत है, इस मंच से भरतपुर के प्रबुद्ध लोग जो भरतपुर के विकास की मंशा रखते हैं जुडे हुए है।सबके विचार मंथन के बाद भरतपुर को पाॅलिथिन मुक्त करने का संकल्प लेकर आगे बढ़े हैं।इसकी शुरुआत विजयनगर सारस चौराहे से प्रारम्भ कर दिया है। लेकिन यह मुहिम बिना शासन प्रशासन के संभव नहीं है।इसी विषय को लेकर मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की।जिसमें कलेक्टर ने रुचि दिखाई और शासन प्रशासन से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।कलेक्टर के समक्ष पाॅलिटोचा, सूआ सुतली व ईको ब्रिक्स का डिमोस्ट्रेशन देकर बताया जिसे बहुत सराहा । सोमवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठक में भी आकर डिमोस्ट्रेशन देने के लिए कहा,दो पाॅलीटोचा कलेक्टर कार्यालय के लिए दिए । इस अवसर पर केदारनाथ पाराशर, रिटायर्ड कमांडेंट ओमवीर, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरी प्रसाद,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अचल सिंह राना, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजेन्द्र डंडोतिया, अशोक कुमार शर्मा, अन्न पूर्णा रसोई प्रभारी विष्णु दत्त शर्मा, पियूष जयशंकर टाइगर आदि सदस्य मौजूद रहे।