Search
Close this search box.

डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर ग्रामवासियों ने सामूहिक सामाजिक आयोजन रखा

बयाना l दिनांक 09 जून 2023 को गांव सिकन्दरा, तहसील बयाना में बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर एक ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से एक भव्य सामाजिक आयोजन रखा गया l जिसके मुख्य अतिथि भजन लाल जी पीडब्लूडी मंत्री रहे। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रंजीता कोली भरतपुर, बयाना रुपवास विधायक अमर सिंह जी, पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा, पू्र्व विधायक श्री बच्चूसिंह बंसीवाल, श्रीमान नत्थीसिह जसौरा पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय जाटव समाज संस्था जयपुर, प्रदेश बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान पंचायत समिति सदस्य महा संघ जयपुर, लोकजन शक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष सोहन सिंह आजाद, गुर्जर समाज के गोविन्द सिंह फौजी, पप्पू फौजी, पू्र्व सरपंच जे.पी. सिकन्दरा, पू्र्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह बुडवार, पू्र्व चेयरमैन सुनील कुमार वैर, तथा 22 गांवों के हजारों की संख्या में पंच पटेल सरदारी एवं महिलाओं ने शिरकत की, एक भव्य पण्डाल बनाया गया, जिसमें सभी अतिथियों की बैठने की व्यवस्था की गई l मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों के लिए मंच बनाया गया ट्रेफिक व्यवस्था हेतु बौलन्टिर लगाया गया । एक पण्डाल में भोजन व्यवस्था की गई, मीटिंग का संचालन राकेश कुमार पूर्व जिला परिषद सदस्य ने बखूबी से किया। गांव सिकन्दरा के मुख्य रुप से व्यवस्थापक फूलसिंह जी, चन्द्र भान जी, बहादुर सिंह जी, एवं श्री फूलसिंह व श्री चन्द्रभान के सभी परिवार सदस्य व्यवस्था में लगे रहे, गांव के सभी कार्यकर्ताओं ने मीटिंग व्यवस्था बनाए रखी, कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा, सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की बहुत-बहुत प्रशंसा की। किसी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवन सघर्ष पर प्रकाश डाला, तो किसी ने राजनैतिक स्पीच देकर पार्टी की उपलब्धियां गिनाई, श्रीमान नत्थी सिंह साहब ने पूरा स्पीच सामाजिक सुधार, शिक्षा, महिला शक्ति, संविधान की विशेषता, बोट का अधिकार इत्यादि पर विशेष जोर दिया गया l

Devi Lal Bairwa
Author: Devi Lal Bairwa

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत