Search
Close this search box.

गांधी जी के शांति ,अहिंसा ओर त्याग के मार्ग पर चलकर युवां राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी निभाये-मनीष शर्मा

केशवरायपाटन उपखंड मुख्यालय पर गांधी दर्शन समिति का प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

उपखंड मुख्यालय पर बूँदी जिला गांधी दर्श समिति कि ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अम्बेडकर भवन में आयोजित हुवा जिसमे गांधी दर्शन ओर विचाधारा को जन जन तक पहुचाने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया । शिविर में मुख्य मेहमान के तौर पर जयपुर से आये शांति व अहिंसा विभाग के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि गांधी जी के शांति , अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि बे गांधी जी के सिद्धांतों को पहले अपने जीवन में उतारे ओर फिर जन जन तक उस विचारधारा को पहुचाने का काम करे। शिविर में समिति के बूँदी जिला सयोजक राजकुमार माथुर ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री आदरणीय अशोक गहलोत साहब ने गांधीवादी विचारधारा को लेकर ही प्रदेश कि जनता के लिये जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिससे प्रदेश कि जनता लाभवनवित हो रही है समाज के हर तबके को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुच रहा है
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ने लोगो से गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया व प्रशिक्षण में आये लोगो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ डी के मेघवाल ने कहा कि सदियों से भारत मे दो विचारधाराओं का संघर्ष रहा है एक विचारधारा सर्वोदय पक्ष कि है जो चाहती है कि सबका भला हो , समाज के हर तबके को आगे बढ़ने का अवसर मिले चाहे वो किसी जाती , धर्म या मजहब का हो । महात्मा गांधी सर्वोदय विचारधारा के पक्षघर थे वही दूसरी विचारधारा वर्चस्व पक्ष कि हे जो चाहता है कि सिर्फ मुठ्ठीभर लोगो का देश कि संपदा पर कब्जा हो , लोगो को जाती, धर्म ओर मजहब के नाम पर उकसाकर बहुसंख्यक लोगो को गरीबी और भुखमरी के मुंह मे धकेल दिया जाय।
इस अवसर के पाटन नगरपालिका चेयरमेन कन्हैया कराड ,समिति के जिला सह सयोजक दीपक शर्मा, जितेंद्र शर्मा, उपखंड सयोजक मुस्ताक मोहम्द, पूर्व प्रधान संतोष मेघवाल, कापरेन नगरपालिका चैयरमैन हेमराज मेघवाल, कार्यक्रम सयोंजक मुकेश चंदेल , उमेश मीणा, अनामिका बैरवा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत