इंस्पायर अवार्ड मानक 2021-22 जिला स्तरीय प्रदर्शनी का समापन
सुमेर सिंह राव
नवलगढ़
सुबोध अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवलगढ़ में समापन समारोह के मुख्य अतिथि इस्माइल खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACB) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू रहे। Add. S.P. खान ने विज्ञान में नए-नए आविष्कार करने के लिए बाल वैज्ञानिकों से आह्वान किया साथ ही भ्रष्टाचार करने वाले लोक सेवकों को टेप करवाने व कार्यवाही करने के लिए जागरूक किया। साइबरक्राइम व गुड टच एंड बैड टच के बारे में बताते हुए संस्कारवान बनने के लिए कहा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुंझुनू एवं सदस्य सचिव इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी उम्मेद सिंह महला ने बताया कि कुल 184 बाल वैज्ञानिकों का पंजीकरण हुआ जिनमें से 10% के अनुपात में 18 का चयन राज्य स्तर पर हुआ। अतिथियों ने सुबोध स्कूल निदेशक सुशील मील को अच्छी व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में समन्वय प्रीतम सिंह, राजेश बूरी, नवीन गढ़वाल,
महेंद्र सिंह तीनों जूरी मेंबर रहे। NIF से सुनील भास्कर, राकेश ढाका, राजेश रणवा, जयप्रकाश , महेंद्र सिंह, भागीरथ सिंह, सुमित मील, रमेश चंद्र, बीरबल सुण्डा, अजय मूण्ड, सुनील चाहर व योगेश दूत उपस्थित रहे । धन्यवाद संस्था प्रधान सुशील कुमार मील ने दिया।
