उदयपुरवाटी : 13 सूत्री मांगों को लेकर विधुत कर्मचारी 21 अगस्त सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर महापड़ाव में शामिल होंगे शुक्रवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर विधुत निगम के कर्मचारियों ने सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा विधुत कर्मचारियो का कहना है की राज्य कर्मचारियो की भांति पुरानी पेंशन लागू करने ,ईपीएस का पैसा कर्मचारियों से सहमति लेकर ईपीएफ से निकलवाकर पीडी खाते में जमा कर पैशन लागू करने ,2015 कि टूल डाउन हड़ताल मे की गई कार्यवाही को बहाल करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालो मे भूपेंद्र सैनी दिलीप गुर्जर ,कैलाश अशोक , फूलचंद,मनोज , मोहन लाल , सुरेंद्र ,कनिष्ठ अभियंता नरेश कुमार सैनी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे
Author: Rajeev Kushwaha
Post Views: 85