Search
Close this search box.

संस्कृत दिवस पर पंडित डॉ गौरीशंकर शर्मा का ग्रामीणो ने किया भव्य स्वागत

शाहपुरा न्यूज – संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय विद्वान समारोह मे सम्मानित हुए पंडित डॉ गौरीशंकर शर्मा जयपुर के अलावा शाहपुरा अलवर तिराहे पर शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक घनश्याम दत्त रुडला के द्वारा भव्य स्वागत किया। इस दौरान पंडित शर्मा का माला एवं साफा पहना कर जगह – जगह स्वागत किया।

इसके अलावा आंतेला, पावटा एवं भांकरी मे भी पं शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर घनश्याम दत्त रुंडला, संयुक्त निदेशक एम पी चोटिया, डॉ रामचन्द्र रूंडला, इंजी मामराज कुमावत, इंजी देवेन्द्र भारद्वाज, अशोक दत्त,  बाबूलाल रुडला ने स्वागत किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत