जादूगर सम्राट शिवकुमार के गुरु पहुंचे शाहपुरा, किया भव्य स्वागत 

शाहपुरा न्यूज –  उपखंड शाहपुरा के निजी सिनेमा हॉल में संचालित जादूगर सम्राट शिवकुमार के मैजिक शो में सोमवार को प्रसिद्ध जादूगर राय साहब पहुंचे। वहीं दर्शकों से खचाख़च भरे हॉल में दर्शकों की तालियों की मधुर आवाज और मधुर संगीत के बीच जादूगर शिव कुमार ने अपने जादूगर गुरू का फूलों के हार व शॉल ओढ़ाकर भव्य सम्मान किया।

इस अवसर पर जादूगर के गुरु राय साहब ने जादूगर शिवकुमार के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जादूगर शिवकुमार ने अपनी जादू कला के दम पर अपने क्षेत्र व जिले का नाम राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश दुनिया में रोशन किया है। इतने कम समय में इतना बड़ा स्टेज शो तैयार कर उन्होंने चमत्कार किया है जो काबिले तारीफ है। साथ ही लोगों को अंधविश्वास व पाखंडों से दूर कर विज्ञान का प्रचार प्रसार कर रहा है।

जादूगर सम्राट के गुरु ने सुबह के प्रथम शो का फिता काटकर शुरूआत की। इस अवसर पर जूनियर जादूगर, हॉल मैनेजमेंट प्रभारी खेमचंद मीणा, कैशियर हवासिंह दहिया,प्रचार प्रभारी विक्रम सिंह,झल्लू राम,ज्ञानचंद सहित दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत