1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक गिरफ्तार

बूंदी 7 सितंबर। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की रमेशचन्द मेरोठा उ.नि. प्रभारी थाना दबलाना द्वारा गठीत टीम द्वारा आज ग्राम पानीडाल दबलाना के आरोपी दुर्गालाल के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कली जम कर मुक.न. 242/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया।

रमेश चन्द मेरोठा उ0नि0 प्रभारी थाना दबलाना जाप्ता सहित कृष्णजन्माष्टमी पर्व पर कानून व्यवस्था डयुटी व गस्त एवं अवैध कार्य चैकिंग हेतु गस्त करते हुए भवानीपुरा पहुंचे जहां पर जरिये मुखबीर सुचना पर पानीडाल पहुंचे जहां उक्त संदिग्ध दुर्गालाल अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़ा था आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 1 किलो 200 ग्राम जप्त किया गया।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत