इंद्रा रसोई का शुभारंभ – गरीबो व विकास के मसीहा अशोक गहलोत – घोघरा

बिछीवाड़ा में किया इंद्रा रसोई का शुभारंभ | विधायक व कलेक्टर ने खाया खाना ,बोले स्वादिष्ट है।

यह विचार डुंगरपुर विधानसभा के युवा विधायक गणेश घोघरा ने रविवार को बिछीवाड़ा कस्बे में इंद्रा रसोई योजना का सुभारम्भ समारोह में कहे ।

घोघरा ने कहा कि गरीबो व विकास के मसीहा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चोंच थी कि प्रदेश में कोई भूखा नही सोए की तर्ज पर इंद्रा रसोई खोल कर राज्य में नही पूरे हिंदुस्थान में अपना नाम रोशन किया है ,राज्य की काग्रेस सरकार ने वादे व घोषणा को हरदम पूरा कर प्रदेश भर की जनता के दिलो में खरी उतरी है ।इतना ही नही सरकार ने 11 से अधिक जन कल्याणकारी योजना शुरू करके 36 कोमो मे भलाई का काम किया है ।

घोघरा ने कहा मेने जनता की मांगों को हर सम्भव पूरा किया है राज्य की काग्रेस सरकार ने जो मांग वो दिया है। जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने कोई भूखा नही सोए की तर्ज पर इंद्रा रसोई योजना शुरू की है जिससे गरीबों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा गरीबों व कामगारों के लिए प्रारंभ की गई यह योजना क्षेत्र की जनता को महत्वपूर्ण साबित होगी।

इससे पूर्व अतिथियों का माल पगड़ी बढ़वाकर स्वागत किया गया विधायक घोघरा एवं कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने इंद्रा रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया व उपस्थित लोगों के साथ खाना खाया भोजन की स्वादिष्टता पर प्रशंशा की व भविष्य में गुणवत्ता व शुध्दता का बराबर ध्यान रखने को कहा।

समारोह में प्रधान देवराम रोत पूर्व विधायक लालशंकर घटिया ,जिला मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपेश मालवीय ,विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ,तहसीलदार शैलेश गोस्वामी ,काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीक्षांत पाटीदार ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णराज सिंह चौहान ,ठाकुर करणी राज सिंह ,सरपंच शारदा देवी कोटेड ,पँचायत समिति सदस्य हंस कोतवाल , अभिलाष बगड़िया ,जिला परिषद सदस्य गुलशन मनात ,मीडिया प्रभारी अजित लबाना ,ब्लॉक महासचिव प्रवीण भगोरा ,धनपाल तबियाड़ ,रामलाल कोतवाल ,सोमलाल कोटेड ,अरविंद लबाना ,जगदीश लबाना ,आदि उपस्थित रहे.

 

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत