बाघोली । हरिपुरा में मेहर महाराज त्रिलोक धाम के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का बुधवार को हवन के साथ शूरू हुआ। हवन में पुजारी महेंद्र कुमार लांबा पूजा अर्चना के बाद वेदमंत्रोंचारण द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। गुरुवार को सुबह हवन समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किशोर लांबा, सरदारा राम पापडा,मगतु राम सैनी, सुभाष, मुकेश लाबा, प्रदीप सेफरा गुवार,संतरा देवी, शांति देवी, कौशल्या, संतोष, नानची आदि मौजूद थे।

Author: liveworldnews
Post Views: 8